जब Gambhir हों दीवाने, तो KL Rahul को कौन रोक सकता है?




अब क़रीब क़रीब आप ये बात मान ही लें कि KL Rahul (केएल राहुल) अगले आईपीएल (IPL) में Lucknow Super Giants (लखनऊ सुपर जायंट्स) के साथ नहीं होंगे। सबको याद है कि पिछले साल LSG के मालिक Sanjiv Goenka (संजीव गोयनका) ने बीच मैदान में उनसे कितना ख़राब सलूक किया था। तब से ही ये माना जा रहा था, की अब संबंध गये पानी में। हालाँकि KL Rahul (केएल राहुल) की कप्तानी में LSG एक बार IPL के फाइनल में भी पहुँची थी। अब खबर ये हैं की Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), KL Rahul (केएल राहुल) को Faf du Plessis (फाफ डू प्लेसिस) की जगह अगले साल कप्तान बनायेंगे। बनता भी है। KL Rahul (केएल राहुल) असल में हैं तो बेंगलुरु (Bengaluru) से ही। RCB के साथ ही उनकी क्रिकेट परवान चढ़ी। लोकल फैन्स तो उनकी आरती उतारेंगे। जहां तक टीम इंडिया (Team India) की बात है, ODI टीम में अभी भी इंडिया की टीम  KL Rahul (केएल राहुल) के बग़ैर बनती नहीं है। कोच Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) ने तो पहले ये भी कहा था कि जो आदमी विदेश में छह शतक लगा चुका हो, उसे आप हल्के में लेने की गलती मत करना। T20 के कप्तान Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव) तो ये तक कहते हैं कि KL Rahul (केएल राहुल) टीम में ना हो, ये तो आप मुझसे मज़ाक़ ही कर रहे हो। तो KL Rahul (केएल राहुल) के फैन्स : पिक्चर थोड़ी नहीं, बहुत बाक़ी है।